MANGAL FONT क्या है, यह कैसे काम करता है ?

Free Shorthand Class
मंगल फॉन्ट का आपने नाम जरूर सुना होगा लेकिन इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होगी, तो पढ़िये यह पोस्ट और जान लीजिए इस मंगल फॉन्ट को ...


दोस्तों, अगर आप टाइपिंग या आशुलिपि क्षेत्र में हैं तो आपने कभी कभार मंगल फॉन्ट का नाम जरूर सुना होगा। मंगल फॉन्ट को लेकर लोगों में तमाम प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं। अगर आप यह पोस्ट पढ़ लेते हैं तो न केवल आप उन भ्रांतियों से बाहर आएंगे बल्कि आप दूसरों को भी समझा सकेंगे कि यह मंगल फॉन्ट क्या है, इसमें कैसे टाइपिंग करेंगे.... ! तो चलिए शुरू करते हैं।

MANGAL एक HINDI UNICODE FONT है जो हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग में प्राथमिक तौर पर अर्थात् डिफॉल्ट रूप से उपयोग किया जाता है। इसमें टाइपिंग करने के लिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल में HINDI UNICODE INPUT METHOD अर्थात् HINDI UNICODE KEYBOARD होना जरूरी है। HINDI UNICODE INPUT METHOD के बिना MANGAL FONT में टाइपिंग करना संभव नहीं है।

हालांकि हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग के लिए कई INPUT METHOD विकसित किए गए हैं, जिनमें से ​विभिन्न परीक्षाओं में टाइपिंग/स्किल टेस्ट के लिए केवल INSCRIPT, REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI का ही प्रयोग किया जाता है।

कुछ लोगों को ऐसी भ्रांति है कि केवल INSCRIPT KEYBOARD को ही मंगल फॉन्ट टाइपिंग कहते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि HINDI UNICODE के जितने भी INPUT METHOD हैं, सभी में डिफॉल्ट रूप से MANGAL फॉन्ट का प्रयोग किया जाता है, इसलिए आप चाहे किसी भी INPUT METHOD (INSCRIPT, REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI) पर टाइपिंग करें, आपकी टाइपिंग को मंगल फॉन्ट टाइपिंग कहा जाएगा।

अगर किसी परीक्षा में कहा जाता है कि स्किल टेस्ट MANGAL FONT पर लिया जाएगा, तो यह अपने आप में ही एक कन्फ्यूजन वाली बात है क्योंकि मंगल फॉन्ट टाइपिंग में तीन कीबोर्ड लेआउट प्रयोग किए जाते हैं— INSCRIPT, REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI. अब जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि परीक्षा में कौन सा कीबोर्ड लेआउट आएगा, तब किसी भी लेआउट पर टाइपिंग अभ्यास करना उचित नहीं होगा क्योंकि अगर आप REMINGTON GAIL पर तैयारी करते हैं और वहां पर INSCRIPT कीबोर्ड दिया गया तो आपको बहुत समस्या होगी क्योंकि INSCRIPT कीबोर्ड, REMINGTON GAIL कीबोर्ड से पूर्णत: भिन्न होता है।

अगर आपको पता चल जाता है कि परीक्षा में कौन सा कीबोर्ड लेआउट मिलने वाला है, तो अब आपको आवश्यकता होगी कि आप उस लेआउट पर टाइपिंग अभ्यास करने लगें। चूंकि INSCRIPT​ हिन्दी यूनीकोड का मानक कीबोर्ड है इसलिए यह कंप्यूटर में उपलब्ध ही रहता है, इसके लिए आपको किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती, थोड़ी सी सेटिंग करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर में INSCRIPT KEYBOARD सेट कर सकते हैं। लेकिन REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI कीबोर्ड कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए हमें HINDI INDIC INPUT सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। अगर आप अपने कंप्यूटर में HINDI INDIC INPUT इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI कीबोर्ड के द्वारा मंगल फॉन्ट पर टाइपिंग कर सकते हैं।

♦  हिन्दी इण्डिक इनपुट सॉफ्टवेयर क्या है, कैसे डाउनलोड करें ?

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिन्दी यूनीकोड के लिए केवल MANGAL FONT ही है, आप चाहें तो MANGAL के जगह पर अन्य DEVNAGARI UNICODE FONTS चुन सकते हैं जैसे—KOKILA, APARAJITA, UTSAAH, UTKARSH आदि। लेकिन INSCRIPT, REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI कीबोर्ड पर टाइपिंग के दौरान आप KRUTIDEV 010, KRUTIDEV 016, DEVLYS 010 जैसे फॉन्ट का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि KRUTIDEV और DEVLYS नॉन—यूनीकोड अर्थात् ​LEGACY FONTS हैं।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि मंगल फॉन्ट क्या है, इस पर कैसे टाइपिंग कर सकते हैं।

sponsored

2 Responses to "MANGAL FONT क्या है, यह कैसे काम करता है ?"

advertisement